Google People Card
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे होंगे दोस्तों स्वागत है आपका हमारे “Sarkari Yojana” QNA में दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जो शायद आप जानना चाहते होंगे दोस्तों आज की यह जानकारी बहुत ही ज्यादा विशेष जानकारी होने वाली है
क्योंकि आज की जानकारी में हम आपको बताएंगे गूगल पीपल कार्ड क्या होता है? / Google People Card और इसको कैसे बनाया जाता है चलिए दोस्तों जानते हैं यदि आप भी गूगल / Google का इस्तेमाल करते हैं या आप अपने फोन में गूगल का इस्तेमाल करते हैं या गूगल का जीमेल अकाउंट / Gmail Account इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल पीपल कार्ड / Google People Card बनाना कैसे पड़ता है और इसके क्या क्या फायदे होते हैं चलिए विस्तार से समझते हैं
Google People Card क्या है?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में हर व्यक्ति फेमस होना चाहता है और हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसे पूरी दुनिया अपनी पलकों पर बिठा है ऐसे में गूगल उनके सपनों को साकार करने के लिए एक वर्चुअल आईडी / Virtual Id Card Generate करता है जिसे Google People Card के नाम से जाना जाता है यह गूगल द्वारा ही बनाया गया एक प्रोडक्ट है जो गूगल द्वारा निर्मित है गूगल ऐसे बहुत से ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च करता है जो कि लाभार्थी को लाभ प्रदान करता है
जैसा कि आप जानते हैं गूगल पूरे विश्व में अपना नेटवर्क फैलाए हुए हैं और गूगल के बिना आज कोई भी काम करना असंभव सा है इसलिए गूगल आज एक Super System की तरह काम करता है दुनिया में कोई भी ऐसी चीज नहीं जो गूगल पर आपको जानकारी ना दे सके चलिए जानते हैं गूगल वर्चुअल कार्ड क्या होता है जिसे हम Google People Card के नाम से भी जानते हैं
दोस्तों “Google People Card” एक तरीके का वर्चुअल कार्ड / Virtual Card होता है जो गूगल द्वारा बनाया जाता है इसे बनाने के लिए आपको एक मोबाइल / Phone की आवश्यकता होती है और एक Gmail Id की जरूरत होती है वर्चुअल कार्ड / Google Virtual Card को आप किसी लैपटॉप या डेस्कटॉप के द्वारा नहीं बना सकते यह केवल आप मोबाइल के द्वारा ही बना सकते हैं
Google People Card के आपको अनेक से फायदे मिलते हैं इसे आप अपनी प्रोफाइल के अनुसार गूगल में दिखा सकते हैं यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं तब आपको Google People Card बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि Google Profile / Google People Card आपको गूगल सर्च इंजन में हाईलाइट करता है और आपने अक्सर देखा होगा जब भी आप किसी व्यक्ति का नाम सर्च करते हैं तब उस व्यक्ति की People Profile निकल कर आ जाती है
जिसकी मदद से आप उस व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी का पता लगा सकते हैं जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट, जानकारी आप शेयर कर सकते हैं Google People Card आपको यह जानकारी शेयर करने की अनुमति देता है दोस्तों Google People Card को आप एक तरीके की Google Profile भी बोल सकते हैं
Google People Card बनाने के लिए जरूरी Documents
दोस्तों यदि आप Google People Card बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी Documents की जरूरत होती है जैसा कि आपको हम नीचे बता रहे हैं कृपया इस को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें और दिए गए सभी दस्तावेजों को ध्यान से Apply करें.
नोट- Google People Card बनाने के लिए आपको एक मोबाइल / Phone की आवश्यकता होती है Google People Card / Google Profile आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से नहीं बना सकते यह केवल मोबाइल के माध्यम से बनाया जाता है
- ईमेल आईडी / Gmail Id
- मोबाइल नंबर
- सोशल मीडिया लिंक
- वेबसाइट URL
- एड्रेस डिटेल
दोस्तों Google People Card बनाने के लिए आपको यह कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है यदि आपके पास यह सभी दस्तावेज उपलब्ध है तो आपको Google People Card बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं चलिए अब जानते हैं गूगल पीपल कार्ड कैसे बनाया जाता है
Google People Card कैसे बनाएं?
दोस्तों यदि आप भी Google People Card बनाना चाहते हैं और अपने आप को गूगल प्रोफाइल / Google Profile में दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक मोबाइल की आवश्यकता होती है और आपको अपने सभी सोशल अकाउंट और वेबसाइट यूआरएल की आवश्यकता होती है चलिए आपको बता देते हैं स्टेप बाय स्टेप गूगल पीपल कार्ड कैसे बनाया जाता है
तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े ताकि आप किसी भी प्रकार की कोई गलती ना करें और आप स्टेप बाय स्टेप हमारे सभी स्टेप्स को फॉलो करते रहें ताकि आपको किसी भी तरीके का कोई Error ना मिले चलिए जानते हैं कि कैसे आप Step By Step Google People Card बनाएंगे
Step 1. सबसे पहले आपको एक Gmail Account की आवश्यकता होगी यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको जीमेल अकाउंट क्रिएट कर लेना है
Step 2. Gmail Account Create करने के बाद आपको Mobile में Google Chrome Browser Open कर लेना है जिसमें आपको Google Search Tab Open हो जाएगा इसके बाद आपको Add Me To Search लिखना है और Search कर देना है
Step 3. Add Me To Google Search करने के बाद आपके सामने Get Started वाला Button दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना है
Step 4. Get Started पर क्लिक करने के बाद आपसे ईमेल आईडी के माध्यम से Sign In करने के लिए कहा जाएगा आपको किसी भी जीमेल आईडी से साइन इन कर लेना है
Step 5. Gmail Id से Sign In करने के बाद आपके सामने एक Form Open हो जाएगा जहां पर आपको निम्न प्रकार की जानकारी Fill करनी है
- Name
- Location
- About
- Work
- Education
- Hometown
- Website
- Social Profile
- Mobile Number
आपको यह सभी जानकारी Fill करने के बाद Preview वाले Option पर Click कर देना है
Step 6. Profile Preview देखने के बाद आपको Submit वाले Button पर click कर देना है अब आपको 5 से 7 दिन का इंतजार करना है और आपकी प्रोफाइल गूगल पर दिखाई देने लगेगी
निष्कर्ष- दोस्तों हमने आपको गूगल पीपल कार्ड / Google People Card बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई है जानकारी बेहद पसंद आई होगी यदि आपको कोई सवाल है तो आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके हर सवाल का समाधान जरूर करेंगे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में अब तक के लिए जय हिंद
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.
[…] Google People Card Kaise Banaye? […]